50–60 फीट गहरे गड्ढों की बात महज़ अफ़वाह, जिले में अवैध खनन से किया साफ़ इंकार
रुद्रपुर। गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय के सोशल मीडिया पर लगाए गए अवैध खनन के आरोपों पर खनन विभाग ने तीखा जवाब दिया है। विभाग ने कहा कि विधायक द्वारा कही गई बातें वास्तविकता से परे हैं। विभाग ने स्पष्ट किया कि गदरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत गूलरभोज से जसपुर रोड तक बस्तिया नदी तली में न तो 200 मीटर से 2 किलोमीटर तक और न ही 50–60 फीट गहरे गड्ढे अवैध खनन से बने पाए गए हैं।
विभाग की जांच रिपोर्ट
खनन अधिकारी ने बताया कि विधायक के आरोपों के बाद 30 अगस्त 2025 को विभागीय निरीक्षण दल ने मौके पर जांच की। इस दौरान कहीं भी 50–60 फीट गहरे गड्ढों जैसी स्थिति नहीं मिली। विभाग का दावा है कि वर्तमान में क्षेत्र में कोई भी अवैध खनन गतिविधि संचालित नहीं है।

अब तक की कार्यवाही
विभाग ने अपनी कार्यवाही के आँकड़े भी साझा किए। 06 मई 2025 को गदरपुर क्षेत्र में अभियान चलाकर 21 वाहन जब्त किए गए और ₹3,26,640 का जुर्माना वसूला गया। 13 मई 2025 को एक और कार्रवाई में 6 वाहन जब्त हुए और ₹34,031 का जुर्माना लगाया गया। अब तक कुल 29 वाहन जब्त कर ₹3.60 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है।
खनन विभाग की लगातार निगरानी
खनन विभाग का कहना है कि अवैध खनन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आगे भी अभियान इसी तरह जारी रहेगा। विभाग ने दोहराया कि फिलहाल गदरपुर क्षेत्र में अवैध खनन की कोई गतिविधि नहीं चल रही है।