बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अभिनेता अक्षय कुमार आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जहां फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं, वहीं अक्षय ने भी अपने फैंस को एक बेहद भावुक और प्रेरणादायक पोस्ट के जरिए धन्यवाद कहा है।
“मेरी यात्रा, आपकी भी है” — अक्षय की पोस्ट
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर साझा की है जिसमें उनके अब तक के फिल्मी करियर को दर्शाने वाले अलग-अलग किरदारों की झलक मिलती है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है: “58 साल की मेहनत, 34 साल इस इंडस्ट्री में, 150 से ज्यादा फिल्में और गिनती जारी है। उन सभी के लिए जिन्होंने कभी मुझ पर विश्वास किया, जिन्होंने टिकट खरीदे, जिन्होंने मुझे साइन किया, प्रोड्यूस किया, निर्देशित किया और मेरा मार्गदर्शन किया — यह जितनी मेरी यात्रा है, उतनी ही आपकी भी है। मैं यहां बस आपके हर नेक काम, बिना शर्त समर्थन और प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए आपको हमेशा के लिए शुक्रिया कहने आया हूं। मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं। मेरा जन्मदिन उन सभी के लिए एक समर्पण है जो अब भी मुझ पर विश्वास करते हैं। सभी का शुक्रिया और सबके लिए प्यार और प्रार्थनाएं। जय महाकाल।”
इस पोस्ट में अक्षय ने मशहूर क्रिएटिव डायरेक्टर राहुल नंदा को भी धन्यवाद कहा, जिन्होंने यह खास कोलाज डिजाइन किया।
सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़
अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस के साथ-साथ कई फिल्मी हस्तियों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और उनके काम, फिटनेस व अनुशासन की सराहना की है।
वर्कफ्रंट: ‘जॉली एलएलबी 3’ में दिखेंगे अक्षय
काम की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस कोर्टरूम ड्रामा में अक्षय के साथ अरशद वारसी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के रूप में यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर फैंस में खासा उत्साह है, क्योंकि यह पहली बार होगा जब जॉली एलएलबी के दोनों “जॉली” — अक्षय और अरशद — एक ही फ्रेम में दिखाई देंगे।
फिटनेस, अनुशासन और विविधता का प्रतीक
अक्षय कुमार अपने अनुशासित जीवनशैली, फिटनेस, और फिल्मों की विविधता के लिए जाने जाते हैं। एक्शन से लेकर कॉमेडी, सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों से लेकर पीरियड ड्रामा — अक्षय ने हर शैली में खुद को साबित किया है।