Headline
डिफेंस प्रोडक्शन हब बनेगा उत्तराखंड- सीएम धामी
डिफेंस प्रोडक्शन हब बनेगा उत्तराखंड- सीएम धामी
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आगामी जनगणना में होगी जातिगत गणना
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आगामी जनगणना में होगी जातिगत गणना
महिला सशक्तिकरण का जीवंत प्रतीक बन रही बालिका निकेतन की बेटियां – रेखा आर्या
महिला सशक्तिकरण का जीवंत प्रतीक बन रही बालिका निकेतन की बेटियां – रेखा आर्या
The Indian Academy, Karnaprayag ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान किया स्थापित
The Indian Academy, Karnaprayag ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान किया स्थापित
एकता कपूर की नई फिल्म ‘वीवन’ का रोमांचक टीजर रिलीज, तमन्ना भाटिया निभा रही रहस्यमयी भूमिका
एकता कपूर की नई फिल्म ‘वीवन’ का रोमांचक टीजर रिलीज, तमन्ना भाटिया निभा रही रहस्यमयी भूमिका
अक्षय तृतीया पर विधि-विधान के साथ खुले यमुनोत्री धाम के कपाट, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
अक्षय तृतीया पर विधि-विधान के साथ खुले यमुनोत्री धाम के कपाट, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Meta ने पेश किया अपना नया AI ऐप, ChatGPT को देगा सीधी टक्कर
फाटा पहुंची भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली, आज गौरीकुंड में होगा गौरी माई से पावन मिलन
फाटा पहुंची भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली, आज गौरीकुंड में होगा गौरी माई से पावन मिलन
क्या आप भी हैं पेट की चर्बी से परेशान? तो इन योगासनों का करें अभ्यास, मिलेगा फायदा 
क्या आप भी हैं पेट की चर्बी से परेशान? तो इन योगासनों का करें अभ्यास, मिलेगा फायदा 

कांग्रेस ने भाजपा सरकार के तीन साल को बताया निराशाजनक

कांग्रेस ने भाजपा सरकार के तीन साल को बताया निराशाजनक

वरिष्ठ नेताओं ने कई मुद्दों पर भाजपा को घेरा

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने धामी सरकार के 3 साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि “8 साल की नकारा सरकार नौकरी नारी पर करें प्रहार पूरे उत्तराखंड में मची है हाहाकार” ।
भाजपा संगठन के लोगों ने महिलाओं पर प्रहार करने का काम किया है। चाहे वह आशाकर्मी,आंगनबाड़ी या अन्य विभागीय कर्मी हों, उन्हे खून के आंसू रुलाने का काम किया है। हमारी बहनें लगातार सड़कों पर उतरकर सरकार को जगाने का काम कर रही है मगर यह सरकार उनका दमन करने पर तुली हुई है। एक ओर, सरकार महिला दिवस व अपनी सरकार के तीन वर्ष के जश्न मना रही है वहीं रुद्रप्रयाग जनपद की केदारनाथ विधानसभा की रुद्रपुर ग्राम पंचायत गांव वालों की गौचर भूमि पर पिटकुल के उपसंस्थान को बनाने की जिद पर अडी हुई है। और विरोघ में धरने पर बैठी हुई महिलाओं के साथ पुलिस प्रशासन अत्याचार करता है।

महिलाओं का आरोप है कि पुलिस प्रशासन उन पर बर्बरता के साथ साथ मुकदमो की धमकी भी दे रहा है। वहीं, उपनल कर्मियों को कोर्ट के आदेश आने के बाद भी सरकार इस मामले पर कोई निर्णय नही ले पाई है। उन्होने कहा कि धामी सरकार के घोटालों की लम्बी लिस्ट है चाहे वह पेपर लीक का मामला हो या पटवारी पेपर लीक प्रकरण हो। आने वाले समय में बीजेपी के नेताओं के और घोटाले सामने आएंगे।
कोविड के समय में ब्लड जांच के नाम पर जो भ्रष्टाचार भाजपा के लोगों द्वारा किया गया उसको भाजपा सरकार ने मिट्टी में दफना दिया है ।
करन माहरा ने कहा कि भू- कानून और मूल निवास का विषय एक दूसरे से जुडा हैं। सरकार ने ऐसा भू कानून बनाया है जो मूल निवास को चुनौती देता है। निकाय चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में इतनी बड़ी गड़बड़ी पाई गई है । कांग्रेस जल्दी ही इस गड़बड़ी को प्रमाण सहित जनता के सामने लेकर आएगी।

हमारी 6 माह की आन्दोलन और जनजागरण की व्यापक रुपरेखा तैयार हुई है। इस रणनीति को जल्द सामने लाएंगे जिसके तहत कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर जनमुद्दो के लिए व्यापक आन्दोलन करेगी। पूर्व मुख्यंमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य के 3 महत्वपूर्ण वर्षो में भाजपा शासन के दौरान राज्य के हर वर्ग चाहे वह युवा हो, किसान हो या मातृशक्ति व्यापारी या वृद्धजन हो सभी को भाजपा सरकार ने धोखा देने का काम किया है।

कुल मिलाकर भाजपा सरकार का पूर्व व वर्तमान मिलाकर यह 8 वर्ष का कार्यकाल गंभीर निराशाजनक है । सरकार ने लगातार जन आकांक्षा और जन भावना के साथ खिलवाड़ किया है। युवा आज हाथों में डिग्रीया लेकर भी बेरोजगार है। सरकार रोजगार देने के मोर्च पर विफल साबित हूई है। महिला सुरक्षा भगवान भरोसे है। किसानों को उनके हाल पर छोड दिया गया है। उद्योग के नाम पर बडे-बडे आयोजन जरुर हूए मगर धरातल पर कुछ नही उतरा।

हालत यह है कि राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं भी जर्जर हालात में है। आज पहाडों से पलायन भी एक बडी समस्या बनी हुई है जिस के कारण आज तमाम गांव मानव रहित होते जा रहे है। बजट प्रावधान और बजट खर्च में भारी अन्तर देखने को मिल रहा है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा जिस विकास की बात करती है वह धरातल कभी नही उतरता है। विकास के नाम पर भाजपा के भ्रष्टाचार ने जल, जंगल और जमीन तक को बेचने का काम किया है। सरकार ने भूमाफिया को संरक्षण देने का काम किया है। उधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून में नदियों को बाहरी ठेकेदारों के हाथों में सौंप दिया है । बाहर के लोग आकर यहां पर अराजकता का माहौल बना रहे हैं । शराब माफिया का कब्जा पूरे उत्तराखंड में हो गया है।

विभागीय बजट को खर्च करने तक की जिम्मेदारी सरकार पूरी नहीं कर पा रही है। विकास के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है। यशपाल आर्य ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने का वादा भाजपा सरकार ने किया था परंतु वह वादा केवल वादा ही रह गया। सरकार एक तरफ आधा अधूरा भूकानून तो लेकर आई जिसमें दो जिलों में अलग कानून और बाकी 11 जिलों में अलग कानून काम करेगा जो समझा से परे है। वहीं दूसरी तरफ मूल निवास के मामले में सरकार चुप्पी साधे हुए हैं।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिह ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को सरकार पर विश्वास था कि वह जनता के हित में काम करेगी प्रदेश का विकास करेगी परंतु सरकार ने जनभावना के विपरीत आचरण किए है। सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरों टोलरेंस की बात करती है लेकिन वह अपने संगठन के मंत्रियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले को नहीं देखती हैं। उस मामले को दबाने का प्रयास करती हैं। सत्ता में बैठे लोग प्रदेश में खुली लूट करने का काम कर रहे हैं। आज प्रदेश में महिला अपराधों के मामले में भारतीय जनता पार्टी के लोग ही सबसे अधिक संख्या में शामिल है।
पत्रकार वार्ता में मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह विष्ट ,प्रतिमा सिंह भी मौजूद रहे।

Back To Top