Headline
आयुष्मान कार्ड बनाने में पिछड़े जनपदों पर होगा विशेष फोकस
NEET UG 2024 फाइनल रिजल्ट: टॉपर्स 61 से घटकर 17, क्वालीफाइंग कैंडिडेट्स और कट-ऑफ कम
मंत्री गणेश जोशी ने शहीद चंद्र मोहन सिंह नेगी को पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज 
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बैड न्यूज ने पार किया 40 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
साल 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना हर भारतीय का – प्रधानमंत्री 
भूस्खलन की चपेट में आने से मां बेटी की मलबे में दबने से हुई मौत
कान में इंफेक्शन होने पर दिखते हैं ये लक्षण, जानिए घर में वैक्स को क्लीन करने का सही तरीका
आईटीबीपी इंस्पेक्टर चंद्र मोहन सिंह भारत-चीन सीमा पर हुए शहीद

दून के लाल ने बचाई कई लोगों की जान

बारबोडोस के मर्चेंट नेवी शिप पर हाउती विद्रोहियों ने किया हमला

तीन क्रू मेेेंबर की जान गई, कैप्टन दीपक ने दिखाया अद्वितीय शौर्य

देहरादून। देहरादून के लाल कैप्टन दीपक शर्मा ने अपने क्रू मेम्बर की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। उन्होंने हाउती विद्रोहियों द्वारा मालवाहक जहाज ट्रू कांफिडेंस पर ड्रोन से मिसाइल से हमला कर दिया। बारबोडोस का ध्वज लगाए यह जहाज अदन की खाड़ी से गुजर रहा था। इस हमले के कारण जहाज में आग लग गयी। हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गया।

23 सदस्यीय इस जहाज के कैप्टन इकलौते भारतीय दीपक शर्मा ने जान की परवाह न करते हुए घायल सदस्य को कंधों पर उठाकर उसे राहत नौका तक पहुंचाया। इसके अलावा चार अन्य घायलों को भी बचाव नाव तक पहुंचाया। इस बीच कैप्टन दीपक स्वयं ही आग से झुलस गये, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों को राहत नौका तक उतारा। बाद में एक घायल की मौत हो गयी। हमले की जानकारी मिलने पर भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस कोलकत्ता ने इन सभी क्रू मेंबर्स को बचा लिया।

गौरतलब है कि दीपक शर्मा देहरादून के डिफेंस कालोनी में रहते हैं और वह पिछले 17 साल से मर्चेंट नेवी कंपनी में काम कर रहे हैं। उनके परिजनों का कहना है कि दीपक हमले में खुद घायल हो गये लेकिन उन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। इस जहाज पर वह इकलौते भारतीय थे। इस हमले में घायल दीपक और उनके साथियों का जिबोजी में इलाज चल रहा है। दीपक पदमश्री डा. माधुरी बड़थ्वाल के दामाद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top